News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

वाहन दुर्घटना में मारे गए लोगों को मोरारी बापू की श्रद्धांजलि और परिजनों को सहायता

देहरादून। कुछ दिन पहले, उत्तर प्रदेश के नोएडा से ट्रैकिंग के लिए 26 लोगों को ले जा रहा एक टेम्पो रुद्रप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में गिर गया था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ। टेम्पो तक़रीबन 800 फीट गहरी घाटी में गिरा जिसमंे 14 लोगों की जान चली गयी और अन्य कुछ लोग घायल हो गए।
विख्यात आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू ने सभी मृतकों के परिवारों को 15,000-15,000 रुपये, यानी कि कुल 2,10,000 रुपये की राहत राशि अर्पण की है। नोएडा के रामकथा श्रोता पीड़ितों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं और पूरी जानकारी मिलने के बाद यह राशि उनके परिजनों तक पहुंचाई जाएगी। इस कार्य में अरविन्दभाई अग्रवाल एवं उनके सहयोगी सेवारत हैं। मोरारी बापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Related posts

सोनिका को मिली दून के डीएम की जिम्मेदारी, दिलीप कुंवर होंगे एसएसपी

Anup Dhoundiyal

घर-घर यूकेडी अभियान के तहत सेमवाल का घर घर संपर्क 

Anup Dhoundiyal

पूर्व एडीजी के घर हुई चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार, माल बरामद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment