News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

लो जी! विधानसभा सचिवालय में हो गया रामराज्य स्थापितः मोर्चा      

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष मोर्चा एवं जीएमवीएम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि विधानसभा सचिवालय इतना बेलगाम हो गया है कि उच्चाधिकारियों के आदेश मातहत मानने को तैयार नहीं हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि विधानसभा सचिवालय में निश्चित तौर पर रामराज्य स्थापित हो गया है। आलम यह है कि 6-6 अनुस्मारक भेजने के उपरांत भी अनुभाग अधिकारी अपने अनुसचिव तक की नहीं सुन रहे हैं।  नेगी ने कहा कि मामला एक तथाकथित विधायक के दल परिवर्तन संबंधी मामले में रुड़की निवासी एक व्यक्ति की याचिका पर विधानसभा द्वारा क्या कार्रवाई की गई, इससे संबंधित दस्तावेज की मांग मोर्चा द्वारा की गई थी, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। विधानसभा सचिवालय में इस प्रकार  के हालात निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण हैं। वहीं दूसरी और नेगी ने कहा कि कल ही मुख्यमंत्री द्वारा जन शिकायतों के संबंध में लापरवाही बरतने पर, जो जवाब-तलब अधिकारियों का किया है। मोर्चा इस कदम का स्वागत करता है। मोर्चा ने मुख्यमंत्री से अधिकारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के मामले में पूर्व में अवगत कराया गया था।

Related posts

सीएम ने दून में सीडीओ व सदर तहसील कार्यालय में किया ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारम्भ

Anup Dhoundiyal

मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से की भेंट

Anup Dhoundiyal

अभिनेत्री सनी लियोनी ने दाबका नदी में की शूटिंग

News Admin

Leave a Comment