News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों ने निकाला मार्च

देहरादून। पर्यावरण संरक्षण को लेकर पर्यावरण प्रेमी मुखर हो गए हैं। कैनाल रोड पर पेड़ों पर निशान लगाने को लेकर सुबह एनआईवीएच के पिछले गेट से मंदिर तक एक विरोध मार्च निकाला गया। इसमें दून के कई पर्यावरण प्रेमी व कई संगठनों के लोग शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि बेशक अभी कैनाल रोड पर पेड़ों को काटने का कार्य नहीं किया जा रहा हो, लेकिन पेड़ों पर निशान लगाए जाने का कार्य यूं ही नहीं किया गया है। यह रोड चैड़ी होनी है, ऐसे में निश्चित तौर पर इसमें पेपर्यावरण प्रेमियों ने कहा, झाझरा मसूरी, आशारोड़ी झाझरा मार्ग, देहरादून मसूरी रेल मार्ग प्रस्तावित है। जौलीग्रांट हवाई अड्डे के कारण भी पेड़ों का कटान निश्चित है। इसलिए देहरादून के वर्तमान स्वरूप को न केवल बचाना है, बल्कि पेड़ों को लगाकर पुराने देहरादून के वजूद को वापस लाना है। पर्यावरण प्रेमियों ने हरियाली के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।ड़ों को नुकसान पहुंचेगा, इसलिए किसी भी सूरत में पेड़ों का कटान न हो इसलिए आवाज बुलंद की जा रही है।

Related posts

कार ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत; भाई घायल

News Admin

डोईवाला में भी दिखा बंद का असर, राजनीतिक दलों ने किया प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स की वेतन कटौती दुर्भाग्यपूर्ण : डा. महेंद्र राणा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment