News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सदाबहार गायक स्व. किशोर कुमार को जयंती पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

देहरादून। नेता संघर्ष समिति द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम सामिति के कार्यालय कांवली रोड पर किया गया, इसमें लोकप्रिय सदाबहार गायक स्वर्गीय किशोर कुमार को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ने कहा कि किशोर कुमार जैसे कलाकार बहुत कम होते हैं किशोर कुमार निर्माता निर्देशक होने के साथ-साथ हीरो भी थे गायकी के क्षेत्र में उनका कोई जवाब नहीं था उनके गए गीत जिंदगी तो बेवफा है, जिंदगी का सफर है यह कैसा सफर, आदमी जो कहता है आदमी जो सुनता है ,तेरे जैसा यार कहां, आ चलके तुझे में ले के चलूं, आज भी लोग गुनगुनाते हैं। स्वर्गीय किशोर कुमार को याद करने वालों में आरिफ वारसी,प्रभात डंडरियाल, प्रदीप कुकरेती ,सुशील विरमानी, पारस यादव ,विनोद जायसवाल,दानिश नूर, सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे।

Related posts

72 साल बाद इस गांव में बनने जा रही है सड़क, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

Anup Dhoundiyal

यूपीईएस की टीम ने जीता 7वां शहीद मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल मैच

Anup Dhoundiyal

ट्रंप ने उत्तर कोरिया को आतंकवाद का प्रायोजक किया घोषित

News Admin

Leave a Comment