शामली/झिंझाना थाना क्षेत्र के अहमदगढ़ चौकी पर तैनात SI निशांत सिंह मिली सूचना पर गांव मछरौली के जंगल में SI निशांत सिंह ने मारा छापा अपनी टीम के साथ मौके पर दो बछड़े गौवंश वश कटान के उपकरण बरामद हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।एक फरार। इरफान कुरेशी सन ऑफ अब्दुल करीम कुरैशी निवासी तीतरों जिला सहारनपुर।फरार आरोपी शोएब सन ऑफ मूसा कुरेशी निवासी बल्ला माजरा झिंझाना थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया हमें सूचना मिली थी मछरौली के जंगल में अवैध तरीके से कटान कर रहे हैं गौवंश वे छोटे-छोटे बछड़ो पकड़ कर जंगलों में को लेकर जाते हैं झिंझाना पुलिस ने इरफान सन ऑफ अब्दुल करीम को पकड़ कर जेल भेजा झिंझाना थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने कहा फरार आरोपी शोएब भी जल्दी पकड़ा जाएगा किसके यहां दबिश दी जा रही है अवैध कटान किसी भी हालत में नहीं किया जाएगा जिसके पास लाइसेंस है कस्बे का हो यह क्षेत्र के किसी भी गांव का हो लाइसेंस के साथ है और जो नियम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुसार बनाए गए उनका पालन किया जाएगा नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगीIरिपोर्ट-तसलीम आलम
previous post