(गिरजाशंकर अग्रवाल द्वारा)
कोंच (जालौन)। लोकतंत्र में जन संवाद हरेक सरकारी विभाग की प्राथमिकता होना चाहिए।
शासन की इसी मंशा को हकीकत में चरितार्थ करते दिखाई दे रहे हैं कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा। वे निरन्तर भिन्न-भिन्न माध्यमों से जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिशों में जुटे हैं। ऐसे ही एक माध्यम के रूप में पैदल मार्च को चुना है। कोतवाली से फायर सर्विस स्टेशन होते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में फोर्स भारतीय स्टेट बैंक पहुंचा जहां उन्होंने बैंक सुरक्षा सम्बन्धी जरूरी निर्देश दिये।
तदुपरान्त पुलिस दल बाजार पहुंचा। बाजार में लम्बी-लम्बी बेंचे लगाकर किये गये अतिक्रमण पर व्यापारियों को समझाते हुए भविष्य में कार्यवाही की चेतावनी भी दी। शहर कोतवाल के जनता से सीधे संवाद से जहां गुण्डों, अपराधियों में भय देखा जा रहा है, वहीं आम जनता में सुरक्षा का अहसास जागने लगा है।
previous post