News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

दून में नाबालिग से गैंगरेप के पांच आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। देहरादून आईएसबीटी में मुरादाबाद निवासी नाबालिग से गैंगरेप के मामले का खुलासा करने हुए पुलिस ने पांच आरोपियों का गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने तीन हरिद्वार के रहने वाले हैंे, एक देहरादून व एक उत्तर प्रदेश के फार्रुखाबाद का रहने वाला है। रेप में शामिल सभी आरोपी ड्राइवर है। पुलिस ने मामले की तहरीर मिलते ही चन्द घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अगस्त 17 को प्रतिभा जोशी, सदस्य बाल कल्याण समिति ने थाना पटेल नगर पर लिखित तहरीर दी गई की चाइल्ड लाइन की टीम ने 12 अगस्त की देर रात्रि में आईएसबीटी से पंजाब निवासी एक नाबालिक युवती को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति देहरादून के समक्ष पेश किया गया था, जिसे उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय बालिका निकेतन में रखा गया था।  बालिका की काउंसलिंग के दौरान उन्होंने बताया कि उसके साथ आईएसबीटी बस अड्डे में अज्ञात व्यक्तियों ने दुष्कर्म किया है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बलात्कार व पोक्सों एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
गत 12 अगस्त की देर रात्रि में आईएसबीटी में प्लेटफार्म नम्बर-12 की बेंच में बैठी थी, जिसकी सूचना गार्ड ने आईएसबीटी में चाइल्ड लाइन डैस्क को दी गई, जिन्होंने मौके पर आकर उस नाबालिक बालिका से जानकारी की गई तो वह मौके पर सामान्य प्रतीत हो रही थी, पर अपने बारे में ज्यादा जानकारी नही दे पा रही थी, उन्होंने चाइल्ड लाइन को बताया कि उसके मॉ-बाप नही है, चूंकि मौके पर बालिका सामन्य लग रही थी तथा उसमें कोई घबराहट नही थी और न ही उन्होंने घटना के सम्बंध में कोई जानकारी चाइल्ड लाइन को दी गई थी, तो मौके पर किसी प्रकार का सदेंह न होने पर चाइल्ड लाइन ने नाबालिक बालिका को बाल कल्याण गृह भेजा, चूंकि नाबालिक बालिका सामान्य अवस्था में थी, तो बाल कल्याण गृह ने उसका सामान्य मेडिकल करवाकर उसकी कांउसलिंग की गई। नाबालिक बालिका से लगातार पूछताछ की गई, तो नाबालिक बालिका के साथ घटना का होना प्रकाश में आया, जिस पर तत्काल सीडब्लूसी द्वारा थाना पटेलनगर पर घटना के सम्बंध में तहरीर देकर पुलिस को सूचित किया। जिस पर एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए तत्काल स्पेशल टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम ने नाबालिक बालिका की काउंसलिंग करते हुए उससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को भी अपने मॉ-बाप के न होने की जानकारी दी गई तथा बार-बार अपने बयानो को बदला गया, पुलिस ने पीडिता से तसल्लीपूर्वक पूछताछ व पुलिस के प्रयासो से पीडिता के परिजनो की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई व ज्ञात हुआ कि पीडिता के मॉ-बाप जिन्दा है व परिजनो से सम्पर्क करने पर उन्होंने नाबालिक बालिका के पूर्व में भी कई बार अपने घर से बिना बताये चले जाने की जानकारी दी गई तथा हर बार विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना पर पीडिता को घर वापस लाना बताया गया। पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, थाना बुग्गा वाला, हरिद्वार, देवेंद्र पुत्र फूलचंद निवासी चूडियाला, भगवानपुर, हरिद्वार, रवि कुमार पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सिला, थाना नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद, राजपाल पुत्र स्व. किशन सिंह निवासी बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार व राजेश कुमार सोनकर पुत्र स्व. लाल चंद्र सोनकर निवासी माजरा, पटेलनगर को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या-यूके 07 पीए 5299 को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम ने जांच कर बस से एविडेंस एकत्रित किए।

Related posts

उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों का कोविड के नाम पर बार्डर पर हो रहा उत्पीड़नः प्रीतम सिंह

Anup Dhoundiyal

विधायक हरबंस कपूर का निधन एक युग का अंतः स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल

Anup Dhoundiyal

लैंसडौन: महंत और हरक के द्वंद का फैसला करेगी लैंसडौन की जनता

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment