News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

गैंगरेप पीड़िता से मिला महिला आयोग की टीम, कड़ी कार्रवाई की मांग

देहरादून। बस में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना से उत्तराखंड दहल गया है। इस घटना को उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने इस मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह को गंभीरता से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आईएसबीटी में एक मानसिक रूप से आंशिक विक्षिप्त 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले का उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। इसी कड़ी में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल राजकीय बालिका निकेतन किशोरी गृह पहुंची और रेप पीड़िता से मुलाकात कर उसका हाल चाल जाना। उन्होंने इस मामले में पीड़िता से पूरी जानकारी ली। घटना की जानकारी लेने के बाद उन्होंने देहरादून एसएसपी अजय सिंह को निर्देश दिए हैं कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही कोई भी आरोपी और साक्ष्य छूटना नहीं चाहिए। उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पता चला है कि किशोरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद क्षेत्र की निवासी है, जो की आंशिक रूप से मानसिक विक्षिप्त है। जिसके माता-पिता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण और संवेदनशील मामले में पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई कर रहा है।

Related posts

शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल को दी श्रद्धाजंलि

Anup Dhoundiyal

अहमदाबाद में गांधी आश्रम पहुंच सीएम धामी ने चलाया चरखा

Anup Dhoundiyal

सड़कों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखेंः अग्रवाल 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment