News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

करोड़ों की स्मैक की खेप के साथ पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलभट्टा थाना पुलिस ने स्मैक की भारी खेप के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार। आरोपियों से पकड़ी गयी स्मैक की खेप की कीमत तीन करोड़ रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। उधमसिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीती देर रात पुलिस गश्त करते हुए वाहनों की तलाशी ले रही थी। तभी शंकर फार्म कट के पास एक कार में महिला समेत तीन संदिग्ध दिखाई दिए। टीम को देख युवक सकपका गए। शक होने पर जब टीम ने कार और युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से एक किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपियों ने बताया कि वो बरेली के फतेहगंज से स्मैक लेकर आए थे। जिसे वो सितारगंज में सप्लाई करने जा रहे थे। आरोपी खुर्शीद और महिला पति-पत्नी हैं। जो पहले भी एनडीपीएस में कई बार जेल जा चुके हैं। जिस रिफाकत से स्मैक लेकर आए थे, वो भी कई बार जेल जा चुका है। रिफाकत की पत्नी भी कई बार जेल की हवा खा चुकी थी। बताया जा रहा है कि रिफाकत की पत्नी की मौत हो चुकी है। वहीं, पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं।

Related posts

डिवाइन होण्डा शोरुम में हुई लाखांे रुपये की चोरी का दून पुलिस ने किया खुलासा

Anup Dhoundiyal

मोदी राज में विश्व में फहरा रही है सनातन धर्म की पताकाः महाराज

Anup Dhoundiyal

कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के चलते चार और नेताओं को किया निष्कासित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment