News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

उत्तराखंड की डॉ. नेहा शर्मा को फिक्की फ्लो की नेशनल गवर्निंग बॉडी की सदस्यता मिली

देहरादून। फिक्की फेडरेशन हाउस, नई दिल्ली में आयोजित 41वें  फ्लो एनुअल सेशन में 2025-26 नेशनल नेशनल गवर्निंग बॉडी की  घोषणा हुई। जिसमे उत्तराखंड की  डॉ नेहा शर्मा को फिक्की फ्लो के नेशनल गवर्निंग बॉडी का सदस्य नामित किया गया। डॉ नेहा शर्मा जो कि फिक्की फ्लो, उत्तराखण्ड चौप्टर 2022-23 की पास्ट चेयरपर्सन भी रही हैं और  प्रदेश की भाजपा, महिला मोर्चा की  मीडिया इंचार्ज भी है। चम्पावत निवासी डॉ नेहा शर्मा त्रिकोण सोसाइटी, एनज़ीओ की डायरेक्टर, काफल रिसोर्ट एंड रिट्रीट की डायरेक्टर तथा हिमालयन काफल की फाउंडर भी है जिनका कर्यालय देहरादून में स्थित है।
फिक्की फ्लो के नेशनल गवर्निंग बॉडी का  सदस्य नामित होने के अवसर पर डॉ नेहा शर्मा ने कहा मुझे बहुत बड़ी ख़ुशी है कि फिक्की द्वारा मुझ राष्ट्रीय स्तर पर गवर्निंग बॉडी का सदस्य चुना गया है।  मैं उत्तराखंड फिक्की फ्लो चौप्टर की चेयरपर्सन भी रही हूँ और मैंने फ्लो के लिया पूरी जिम्मेदारी से काम किया और आगे भी जो राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारियां मुझे मिलेंगी मै उनको पूर्ण करूंगी। मैं फिक्की फ्लो परिवार को ह्रदय से धन्यवाद देती है जिन्होंने मेरी  समय समय सहायता और मार्गदर्शन दिया। इस नै जिम्मेदारी के लिए मैं आप सभी की आभारी रहूंगी। यह कार्यक्रम फिक्की फेडरेशन हाउस, तानसेन मार्ग नई दिल्ली में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे। इस अवसर पर विभिन्न प्रदेशांे के फिक्की फ्लो, चौप्टर  2025-26 के चेयरपर्सनो के नमो की भी घोषणा हुई जिसमे फिक्की फ्लो, उत्तराखंड चौप्टर की चेयरपर्सन डॉ गीता खन्ना को बनाया गया। डॉ. गीता खन्ना जो की उत्तराखंड बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की चेयरपर्सन तथा देहरादून स्थित  कृष्णा हॉस्पिटल की फाउंडर है। इस कार्यक्रम  में फिक्की फ्लो की प्रेजिडेंट, पूनम शर्मा, डायरेक्टर ,आयुर्वेदान्त प्राइवेट लिमटेड, फाउंडर वीरांगना फाउंडेशन तथा फिक्की फ्लो, पास्ट प्रेजिडेंट हरजिंदर कौर भी उपस्थित रही।

Related posts

रुड़की में तैनात चार शिक्षकों पर गिरी गाज

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ पैदल मार्ग में अचेत मिले दो यात्री, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Anup Dhoundiyal

डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी की सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई परेड आयोजित

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment