Breaking उत्तराखण्ड

रुड़की में तैनात चार शिक्षकों पर गिरी गाज

रुड़की। हरिद्वार जिले में फर्जी शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। अभी तक जिले में करीब 25 फर्जी शिक्षक नप चुके हैं। बीते दिनों चार शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। वहीं एसआईटी की रडार पर अभी भी कई ऐसे शिक्षक हैं, जिन पर गाज गिरनी बाकी है. जिनके खिलाफ एसआईटी की जांच चल रही है।
रुड़की ब्लॉक में तैनात चार शिक्षकों के निवास प्रमाण पत्र एसआईटी और फिर विभागीय जांच में फर्जी पाए गए हैं। अपना पक्ष नहीं रखने पर इन चारों शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। एक साथ चार शिक्षकों की सेवा समाप्त होने से शिक्षा विभाग में खलबली मच गई। इन चार समेत अभी तक कुल करीब 25 शिक्षक एसआईटी की जांच में फर्जी निकल चुके हैं। इसके बाद इनकी सेवाएं समाप्त करते हुए मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। इनमें से अधिकतर शिक्षकों ने कार्रवाई के बाद हाईकोर्ट की शरण ली है, जहां कई मामले विचाराधीन हैं। इस मामलों में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सैनी ने कहा कि जांच में कई शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। जिसके बाद उनकी सेवा समाप्त कर दी गयी है। इसके अलावा कई शिक्षकों के खिलाफ एसआईटी की जांच चल रही है, जांच में जिस भी शिक्षक के प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाएंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

राज्य में इमरजेंसी ट्रोमा केयर नेटवर्क स्थापित करने को स्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर ने आयोजित की बैठक

Anup Dhoundiyal

देहरादून प्रदेशभर में जोर शोर से मनाया जा रहा है हरेला पर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य डी .बी एस कॉलेज में बीज बम अभियान में करी शिरकत बच्चो ने माला पहनाकर किया राज्यपाल का स्वागत बच्चो को सिखाये जाएंगे बीज बम बनाने के तरीके राज्यपाल, विधायक यमनोत्री और गंगोत्री भी रहें कार्यक्रम में मौजूद

Anup Dhoundiyal

खाई में लुढ़क रही थी कार, तभी इस चमत्कार से बची पर्यटकों की जान

News Admin

Leave a Comment