News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

मैक्स हॉस्पिटल ने कैंसर सर्वाइवर्स के लिए किया कार्निवल का आयोजन

देहरादून। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून ने आज कैंसर सर्वाइवर्स के लिए एक कार्निवल  का आयोजन किया, जिसमें  कैंसर से जंग जीत चुके मरीजों ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर अपनी हिम्मत और हौंसले का जश्न मनाया। इस अवसर पर 90 से अधिक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभांरभ  डॉ. सौरभ तिवारी, कंसल्टेंट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ. रुनू शर्मा, कंसल्टेंट दृ मेडिकल ऑन्कोलॉजी एवं डॉ. अमित बडोला, कंसल्टेंट , मेडिकल ऑन्कोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने दीपप्रज्वलित करके किया। इस इंवेंट को आयोजित करना का उद्देश्य कैंसर सर्वाइवर्स की साहसिक और प्रेरणादायक कहानियों को सामने लाना था, ताकि अन्य मरीजों और उनके परिवारों को यह संदेश मिल सके कि सकारात्मक सोच और मजबूत इच्छाशक्ति से हर कठिनाई को पार किया जा सकता है।
कार्यक्रम में कैंसर मरीजों और सर्वाइवर्स के लिए एक आर्ट थेरेपी वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य कला के माध्यम से कैंसर सर्वाइवर्स को तनाव कम करने और अपने भावों को रचनात्मक रूप से व्यक्त करने में मदद करना था। डॉ. सौरभ तिवारी, कंसल्टेंट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी,मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने बताया कि “कैंसर से लड़ने के लिए मरीजों को दवाईयों के साथ-साथ हिम्मत और हौसलें की जरूरत पड़ती है, क्योंकि इस बीमारी के इलाज में मरीज को काफी वक्त तक मुश्किलों से गुजरना पड़ता है, ऐसे में उनके परिजन और उनका हौंसला उन्हें मानसिक व भावनात्मक रुप से मजबूत करते हैं।“डॉ. रुनू शर्मा, कंसल्टेंट, मेडिकल ऑन्कोलॉजी मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल  देहरादून ने भी मरीजों से बात की और कैंसर के बाद स्वयं की देखभाल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। उन्होंने बताया कि “कुछ मामलों में कैंसर दोबारा होने की संभावना होती है, ऐसे मामलों में कैंसर से बचाव में लाइफस्टाइल की भूमिका बेहद अहम होती है। नियमित व्यायाम, संतुलित और पौष्टिक आहार, तनाव से दूरी, धूम्रपान और शराब जैसी आदतों से बचाव, तथा समय-समय पर स्वास्थ्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम और रिकवरी में अत्यंत प्रभावी हो सकते हैं। कैंसर से डरने की नहीं, बल्कि साहस के साथ सामना करने की जरूरत है। समय पर इलाज, सकारात्मक सोच और अपनों के सहयोग से कैंसर की जंग को जीता जा सकता है।” डॉ. अमित बडोला, कंसल्टेंट , मेडिकल ऑन्कोलॉजी, मैक्समैक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल  देहरादून ने कहा कि “कैंसर जीवन का अंत नहीं, बल्कि यह जीवन का एक नया मोड़ है। यह कार्निवल साहस, सहनशक्ति और मानवीय जज्बे का उत्सव है। सही इलाज, समय पर देखभाल और स्वस्थ जीवनशैली के साथ, हर सर्वाइवर की यात्रा दूसरों के लिए प्रेरणा बन सकती है। आइए हम सभी मिलकर जागरूकता फैलाएं, उम्मीद बांटें और यह संदेश दें कि कैंसर को हिम्मत, साथ और संवेदनशीलता के बल पर हराया जा सकता है।”
कार्यक्रम का समापन कैंसर सर्वाइवर्स को सम्मानित कर और उनके अनुभवों को सराहते हुए किया गया। इस प्रेरणादायक आयोजन ने सभी उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया कि कैंसर से डरने की नहीं, बल्कि डटकर लड़ने की जरूरत है।

Related posts

प्रशासन की टीम ने पलटन बाजार में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान 

Anup Dhoundiyal

कांग्रेस की वर्चुअल रैली कार्यक्रम से भाजपा घबराईः प्रीतम सिंह

Anup Dhoundiyal

आरुषी सुन्द्रियाल ने चुनाव से पहले श्रीकृष्ण धाम गौशाला जाकर लिया गौ माता का आशीर्वाद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment