उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

एमडीडीए ने किया अवैध प्लॉटिंग व अवैध निर्माणों को ध्वस्त

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों देहरादून, ऋषिकेश में की जा रही प्लॉटिंग व अवैध निर्माणों आदि पर एमडीडीए द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
राहुल राय द्वारा मेहुंवाला माफी में लगभग 08 से 10 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेश पर कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। सत्यवीर सिंह चौहान द्वारा कैलासपुर मेहंुवाला माफी में लगभग 08 से 10 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेश पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। घनश्याम मल्ल व मनमोहन तिवारी द्वारा पृथक-पृथक न्यू आवास विकास भरत विहार निकट हरि अपार्टमेन्ट ऋषिकेश में बिना भवन मानचित्र स्वीकृति के किये जा रहे अवैध निर्माणाधीन भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही में सहायक अभियन्ता शशांक सक्सेना, राजेन्द्र बहुगुणा, अवर अभियन्ता मनवीर सिंह, मुनेश राणा, जितेन्द्र सिंह, प्रवेश नौटियाल सुपरवाइजर व पुलिस बल मौजूद रहा।

Related posts

ऋषिकेश से दिल्ली का सफर अब महज 4.30 घंटे का होगा

Anup Dhoundiyal

लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देगी सरकार

Anup Dhoundiyal

बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 जुलाई को होगा मतदान

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment