News Update उत्तराखण्ड

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने राज्यपाल से की भेंट

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से लोक भवन में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान राज्य में सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
राज्यपाल ने आगामी कुंभ मेला-2027 की सुरक्षा तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे प्राथमिक काम है। इसके लिए पुलिस व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, आपदा प्रबंधन और आधुनिक तकनीक का प्रयोग और मजबूत किया जाए। शीतकालीन चारधाम यात्रा के संबंध में राज्यपाल ने कहा कि मुश्किल मौसम और पहाड़ी परिस्थितियों को देखते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाय।
राज्यपाल ने कहा कि साइबर अपराधों हेतु वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान और अधिक व्यापक स्तर पर चलाए जाएं। राज्यपाल ने इस दौरान नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन और कानूनों के प्रभावी अनुपालन के लिए पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण के साथ-साथ आम नागरिकों को भी जागरूक किए जाने पर जोर दिया।

Related posts

उत्तराखंडःसभी रोडवेज कर्मियों को दीपावली से पहले मिलेगा वेतन

Anup Dhoundiyal

स्पीकर अग्रवाल व सीएम त्रिवेंद्र 15 अगस्त को भराड़ीसैंण में स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे

Anup Dhoundiyal

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का पौड़ी जिले में हुआ संगठन विस्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment