News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

ठाकुरपुर बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 112 लोगों ने उठाया शिविर का लाभ

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा प्रेमनगर से आगे ठाकुरपुर स्थित बस्ती में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुभारती अस्पताल के सहयोग से किया गया। शिविर में दून स्कूल के चंदन सिंह घुंघट्याल (सुभारती हॉस्पिटल) के फील्ड मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि कंसल, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शाहरुख अख्तर, डॉ हर्षित भट्ट  (वेदांता डेंटल क्लीनिक) प्रो रविंद्र शर्मा धर्मपाल चौधरी, भावी डॉ विधि डिमरी निवेदिता घुघत्याल, गोपाल घुघत्याल, पंकज, अक्षय, अभिषेक, रितेश, पूनम वाधवा, कैप्टन राजेश वाधवा आदि के अमूल्य सेवाओं द्वारा स्वास्थ्य शिविर में सहयोग प्राप्त हुआ। इसमें अजय का भी सहयोग मिला। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के तहत पोस्टर से जागरूक भी किया गया।
इस अवसर पर सभी डॉक्टर और उनके साथियों को मानवाधिकार संगठन के स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया और वहां निवास कर रही महिलाओं को संगठन ने साड़िया देकर सम्मानित किया। शिविर में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी की जांच निशुल्क की गई और निशुल्क दवाई वितरण भी किया गया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि हम यह है स्वास्थ्य शिविर कैंप यहां पर इसलिए लग रहे हैं क्योंकि यहां के बस्ती के लोगो तक यह सुविधा देकर उनके स्वास्थ्य परीक्षण से उनके स्वस्थ रहने का प्रयास संगठन द्वारा किया जा रहा है। वे लोग जो दूर दराज स्थान पर रहते हुए अपनी जांच कराने में अक्षम महसूस करते है। जो सुविधा अस्पताल में जाकर महंगी मिलती है वह हम यहां निशुल्क उपलब्ध करा कर उनका ओर उनके परिवार को स्वस्थ रखने की कोशिश कर रहे हैं। भविष्य में भी ऐसी जगह पर हमारे स्वास्थ्य शिविर लगते रहेंगे। इस मौके पर समाजसेवी चंदन सिंह घुघट्याल ने कहा जहां कुछ लोग मलिन बस्ती के लोगों से बोलना जाना पसंद नहीं करते वही हमारा मकसद यह है कि हम उनके बीच जाकर उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनके सहयोगी और साथी बने। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि मैं सभी मेडिकल टीम का साथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करती हूं जिनके सहयोग से यह शिविर संपन्न हुआ।

Related posts

आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने की आयुष विभाग की समीक्षा 

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया

News Admin

किड्जी रेसकोर्स का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment