News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अर्थ एवं संख्या राजपत्रित सेवा संघ के चुनाव में अशोक कुमार महासचिव निर्वाचित  

देहरादून। आई०टी० पार्क स्थित अर्थ एवं संख्या निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून में अर्थ एवं संख्या राजपत्रित सेवा संघ के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव में महासचिव पद के लिए हुए रोचक एवं कांटे के मुकाबले में अशोक कुमार विजयी रहे।
चुनाव अधिकारी राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महासचिव पद के लिए तीन उम्मीदवारों अशोक कुमार, मनीष राणा एवं श्वेतांक प्रताप सिंह ने नामांकन किया था, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया। मतदान में कुल 40 मत पड़े। मतगणना के बाद अशोक कुमार को 17 मत, मनीष राणा को 16 मत, जबकि श्वेतांक प्रताप सिंह को 4 मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 3 मतपत्र अवैध पाए गए। इस प्रकार अशोक कुमार ने एक मत के अंतर से महासचिव पद पर विजय प्राप्त की। चुनाव अधिकारी ने यह भी बताया कि संघ के अन्य पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई।

Related posts

त्रिभुवन सिंह बिष्ट ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से प्राप्त की मानद उपाधि

Anup Dhoundiyal

देहरादून जिले के मालदेवता में आफत की बारिश, लोगों के घरों में भरा मलबा 

Anup Dhoundiyal

राज्य विश्वविद्यालयों के 394 पदों पर शीघ्र होगी भर्तीः डा. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment