Uncategorized

पद्मावती’ को लेकर विवाद बेतुका है: शशि थरूर

तिरूवनंतपुरम। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हिंदी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर जारी विवाद ‘‘पूरी तरह बेतुका’’ है। उन्होंने यहां चल रहे 22वें केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ विषय पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि किसी को भी यह कहने का हक नहीं है कि किसी फिल्म या किताब में क्या होना चाहिए, क्या नहीं होना चाहिए।

स्थानीय सांसद ने कहा, ‘‘ ‘पद्मावती’ को लेकर पूरा विवाद बेतुका है। हम ऐसे समय में हैं जहां आहत होने का दावा करने वाले लोग हावी हैं।’’ चर्चा में हिस्सा ले रहीं मशहूर फिल्मकार अपर्णा सेन ने कहा कि आजादी के विचार, खासकर रचनात्मक कलाकारों की आजादी के विचार, को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ‘‘हम भय के दौर में जी रहे हैं और हर किसी की आजादी को चुनौती दी जा रही है। तानाशाही ऐसे ही शुरू होती है।’

Related posts

डीएम  ने किया औली का निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

रक्षा मंत्री ने कहा -पाकिस्‍तान जो लड़ाई लड़ रहा है,उसमें कभी जीत हासिल नहीं होगी

Anup Dhoundiyal

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment