Uncategorized

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने कार सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बारह एटीएम कार्ड और 60 हजार रुपये बरामद किए।

पुलिस उपाधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गुमानीवाला निवासी मोहन कुमार डोभाल ने आठ दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी बबीता घाट चोक स्थित पीएनबी के एटीएम में पैसे निकालने गई थी। वहां मौजूद दो लड़कों ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल कर अन्य एटीएम से 75000 रुपये निकाल लिए।

पुलिस के मुताबिक इससे पहले 26 नवंबर को हरिद्वार रोड ऋषिकेश स्थित एटीएम से भी 14 बीघा ढालवाला निवासी राकेश चंद्र मैठाणी का एटीएम कार्ड बदल कर करीब 50000 रुपये निकाले गए थे।

इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तहसील चौक से पुलिस ने वैगनआर कार सवार दो युवकों को हिरासत में लिया। उनके कब्जे से 12 एटीएम कार्ड व साठ हजार रुपये बरामद किए गए।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम इमरान (22) पुत्र अब्दुल हबीब बलराम नगर लोनी गाजियाबाद और मोहम्मद सद्दाम (22) पुत्र मोहम्मद सगीर निवासी बलराम नगर लोनी गाजियाबाद बताया। पुलिस दोनों युवकों से इस अपराध से जुड़े अन्य लोगों का पता कर रही है।

Related posts

विंटरलाइन कार्निवल में बच्चों ने दिखाया हुनर, गढ़वाली झुमैलो में झूमे पर्यटक

News Admin

रेल की पटरी पर मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

News Admin

उत्तराखंड के लिए 2017 रहा सबसे बड़े बदलाव का साल

News Admin

Leave a Comment