Uncategorized

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने कार सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बारह एटीएम कार्ड और 60 हजार रुपये बरामद किए।

पुलिस उपाधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गुमानीवाला निवासी मोहन कुमार डोभाल ने आठ दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी बबीता घाट चोक स्थित पीएनबी के एटीएम में पैसे निकालने गई थी। वहां मौजूद दो लड़कों ने धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल कर अन्य एटीएम से 75000 रुपये निकाल लिए।

पुलिस के मुताबिक इससे पहले 26 नवंबर को हरिद्वार रोड ऋषिकेश स्थित एटीएम से भी 14 बीघा ढालवाला निवासी राकेश चंद्र मैठाणी का एटीएम कार्ड बदल कर करीब 50000 रुपये निकाले गए थे।

इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तहसील चौक से पुलिस ने वैगनआर कार सवार दो युवकों को हिरासत में लिया। उनके कब्जे से 12 एटीएम कार्ड व साठ हजार रुपये बरामद किए गए।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम इमरान (22) पुत्र अब्दुल हबीब बलराम नगर लोनी गाजियाबाद और मोहम्मद सद्दाम (22) पुत्र मोहम्मद सगीर निवासी बलराम नगर लोनी गाजियाबाद बताया। पुलिस दोनों युवकों से इस अपराध से जुड़े अन्य लोगों का पता कर रही है।

Related posts

लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देगी सरकार

Anup Dhoundiyal

Delhi Police 707 Multi Tasking Staff (MTS) Recruitment 2017 Apply Online

News Admin

コニベット 徹底解説

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment