Uncategorized

ऋषिकेश की आस्था शर्मा ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

ऋषिकेश : राष्ट्रीय रायफल संघ के तत्वावधान में आयोजित 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता- 2017 में एयर पिस्टल महिला वर्ग में ऋषिकेश की आस्था शर्मा ने कांस्य पदक जीतकर तीर्थनगरी का नाम रोशन किया।

केरल के त्रिवेंद्रम में 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में ऋषिकेश की गन एंड गन शूटिंग अकादमी की ओर से आस्था शर्मा सहित रमन अग्रवाल, आशीष कर्नवाल, सुखदेव जोशी, आनंद व नेहा ने भी क्वालीफाई किया था। आस्था शर्मा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक अपने नाम किया।

गन एंड गन शूटिंग अकादमी की ओर से योगेश पैन्यूली ने बताया कि अकादमी की आस्था शर्मा, नेहा व आनंद को आगामी अंतरराष्ट्रीय टीम के ट्रायल के लिए भी चुना गया है।

राष्ट्रीय रायफल संघ के लाइफ चेयरमैन व पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने चार माह के अल्प समय में अकादमी की उपलब्धि के लिए शुभकामाएं दी। उन्होंने आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन की आशा जताई।

Related posts

रक्षा मंत्री ने कहा -पाकिस्‍तान जो लड़ाई लड़ रहा है,उसमें कभी जीत हासिल नहीं होगी

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड के इन पर्वतीय जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी

News Admin

Delhi Police 707 Multi Tasking Staff (MTS) Recruitment 2017 Apply Online

News Admin

Leave a Comment