Uncategorized

ऋषिकेश की आस्था शर्मा ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

ऋषिकेश : राष्ट्रीय रायफल संघ के तत्वावधान में आयोजित 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता- 2017 में एयर पिस्टल महिला वर्ग में ऋषिकेश की आस्था शर्मा ने कांस्य पदक जीतकर तीर्थनगरी का नाम रोशन किया।

केरल के त्रिवेंद्रम में 61वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में ऋषिकेश की गन एंड गन शूटिंग अकादमी की ओर से आस्था शर्मा सहित रमन अग्रवाल, आशीष कर्नवाल, सुखदेव जोशी, आनंद व नेहा ने भी क्वालीफाई किया था। आस्था शर्मा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक अपने नाम किया।

गन एंड गन शूटिंग अकादमी की ओर से योगेश पैन्यूली ने बताया कि अकादमी की आस्था शर्मा, नेहा व आनंद को आगामी अंतरराष्ट्रीय टीम के ट्रायल के लिए भी चुना गया है।

राष्ट्रीय रायफल संघ के लाइफ चेयरमैन व पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा ने चार माह के अल्प समय में अकादमी की उपलब्धि के लिए शुभकामाएं दी। उन्होंने आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन की आशा जताई।

Related posts

コニベット(konibet)オンラインカジノをプロがレビュー!【最新版】

Anup Dhoundiyal

डोईवाला में आयोजित ई-चौपाल में 58 शिकायतें हुईं दर्ज, सीडीओ ने सुनीं समस्याएं

Anup Dhoundiyal

पेट्रोल के दामों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment