Uncategorized

बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से चार लोग घायल

चमोली : मेहलचौरी क्षेत्र में एक बोलेरो वाहन के खाई में गिरने से चार लोग घायल हो गए। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के मुताबिक वाहन मेहलचौरी से नागचुला की ओर जा रहा था। सड़क पर ओंस पड़ी थी। इससे ग्राम मैखोली के पास वाहन फिसलने लगा और चालक नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते वाहन करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। साथ ही पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को खाई से निकाला और मेहलचौली अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के मुताबिक घायलों में धारपानी मेहलचौरी थाना गैरसैण चमोली निवासी दलबीर (25 वर्ष) पुत्र सोबन सिंह, हरेंद्र (32 वर्ष) पुत्र पदम सिंह, गोंविंद सिंह (29 वर्ष) पुत्र भवान सिंह निवासी बीना गांव थाना गैरसैण, जय सिंह (25 वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह रावत निवासी धारगैड गांव थाना गैरसैण चमोली हैं ।

Related posts

नौकरशाह और राजनेताओं की सांठ-गांठ दबाए जा रहे पाइन एंड डेवलपर्स कंपनी के काले कारनामे 

Anup Dhoundiyal

उतराखंड में बाहरी प्रदेश की मैगजीनों को विज्ञापनो की बंदरबाँट

Anup Dhoundiyal

एक दिन का अभियान चला कर भूला निगम

News Admin

Leave a Comment