देश-विदेश

सीरिया के पूर्वी घोउटा क्षेत्र में हुआ बर्बर हमला, अमेरिका ने की निंदा

वॉशिंगटन। अमेरिका ने सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घोउटा में रूस समर्थित बर्बर हमले की आज निंदा की। खबरों के अनुसार हमले में सैकड़ों आम नागरिक मारे गए हैं। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को संबोधित वक्तव्य में व्हाइट हाउस ने कहा, ‘पूवी घोउटा इलाके के लोगों के खिलाफ जारी असद शासन के सैन्य हमले, जिसे रूस और ईरान का समर्थन हासिल है, की अमेरिका निंदा करता है।’

वॉशिंगटन ने मास्को पर आरोप लगाया कि वह 30 दिन के लिए युद्ध पर रोक लगाने से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन कर रहा है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार असद के बलों ने दो सप्ताह तक भीषण बमबारी के बाद दमिश्क के पूर्वी क्षेत्रों में से एक तिहाई से अधिक अग्रिम इलाकों पर कब्जा कर लिया है। हवाई हमलों, गोलाबारी और रॉकेट हमलों में 650 से अधिक आम लोगों के मारे जाने की खबर है।

Related posts

हवाईअड्डे पर आतंकवादी हमले में अधिकारी की मौत

News Admin

थाईलैंड में बस में लगी आग, म्यांमार के 20 कामगारों की मौत

News Admin

SBI Global Ed-Vantage Loan के जरिए आप आसानी से विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं

News Admin

Leave a Comment