(गिरजाशंकर अग्रवाल द्वारा)
कोंच (जालौन)। गर्मी की शुरूआत में ही सरकारी तंत्र की लापरवाही के चलते बुन्देलखण्ड में पेयजल संकट गहराने लगा है। जनपद जालौन के कोंच नगर में स्थापित दर्जनों हैण्डपम्प खराब होकर सफेद हाथी की तरह शो पीस बने खड़े हैं।
हमारे कोंच प्रतिनिधि द्वारा इस सम्बन्ध में जब सर्वे किया गया तो ज्ञात हुआ कि जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लम्बे अर्से से तिलक नगर, मस्जिद के पास लगे हैण्डपम्प, सन्तोष पहाड़िया के पास, नगर के प्रमुख सराफा बाजार, उपडाकघर के समीप सहित ऐसे दर्जनों स्थान हैं, जहां के हैण्डपम्प खराब पड़े हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों व शहर के दुकानदारों, निवासियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र में गिरते जल स्तर का एक प्रमुख कारण यह भी है कि ज्यादा मुनाफे के लालच में कुछ लोग ऐसी किस्मों की खेती कर रहे हैं जो पानी अधिक मांगती हैं। निरन्तर गिरता जल स्तर भी पेयजल संकट की एक बड़ी वजह है।
previous post