उत्तराखण्ड

छात्रों-अभिभावकों को उपलब्ध कराएं एनसीईआरटी की किताबें: सीएम

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी छात्रों और अभिभावकों को बुक सेलरों एवं रीटेलर के माध्यम से एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बुक सेलरों को निर्देशित किया जाए कि रिटेलरों को उनकी आवश्यकतानुसार एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए। यदि कोई पाठ्य पुस्तक विक्रेता कम मात्रा में पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए मना करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवार्इ की जाए। एनसीईआरटी की पुस्तकों को छोटे बुक सेलरों को उनकी आवश्यकतानुसार उपलब्ध न कराने और जबरदस्ती स्टॉक रखने वालों के खिलाफ कार्रवार्इ की जाए।

वहीं मुख्यमंत्री रावत से कुछ बुक सेलरों ने शिकायत की थी कि बड़े बुक सेलर कम मात्रा में पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए मना कर रहे हैं। इस शिकायत को मुख्यमंत्री ने गंभीपूर्वक लेते हुए संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Related posts

लाइन शिफ्टिंग मामले में यूपीसीएल ले रहा जीएसटी पर चक्रवृद्धि जीएसटीः मोर्चा

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस के दुष्प्रचार अभियान को ध्वस्त करके रख दियाः अजेंद्र अजय

Anup Dhoundiyal

पूर्व मुख्यमंत्रियों को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, छह महीने में किराया जमा करने के आदेश

News Admin

Leave a Comment