देश-विदेश

शाइन समूह मात्र दस प्रतिशत के भुगतान पर देगा प्लॉट पर कब्जा

लखनऊरू रियल एस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड जो कि शाइन समूह का एक हिस्सा है, मात्र 10 प्रतिशत की भुगतान राशि पर प्लॉट की रजिस्ट्री और कब्जे की योजना लेकर आई है. शेष राशि का भुगतान 5 साल की ब्याज रहित मासिक किस्तों पर ग्राहक को करना होगा द्य

शाइन समूह के चेयरमैन श्री राशिद नसीम ने जानकारी देते हुए बताया कि शाइन समूह लखनऊ, कानपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, गोरखपुर, मिर्जापुर, बाराबंकी, चंदौली, उरई, कौशांबी व रायबरेली की अपनी विभिन्न योजनाओं पूर्ण विकसित प्लॉट की रजिस्ट्री व कब्जा मात्र 10 प्रतिशत की भुगतान राशि पर ग्राहकों को देगा. शेष राशि 5 वर्ष की अवधि में मासिक किस्तों पर ग्राहकों को देनी होगी जिस पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं होगा. साथ ही समूह द्वारा मकान का निर्माण आदि कराने पर छूट भी प्रदान की जाएगीद्यश्री राशिद नसीम ने आगे जानकारी देते हुए कहा समूह उत्तर प्रदेश के बाद देश के विभिन्न राज्यों में भी इस प्रकार की योजना लाएगा. जिससे जरूरतमंदों को आसानी से उनका घर मिल सके।

Related posts

थाईलैंड में बस में लगी आग, म्यांमार के 20 कामगारों की मौत

News Admin

दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा से ना घबराएं : PM मोदी

News Admin

नवजोत सिंह सिद्धू विवादों के बीच

News Admin

Leave a Comment