उत्तरप्रदेश

बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया रामशरण जाटव ने

उरई (जालौन)। डा0 बी.आर. अम्बेडकरने देश को सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। हमें बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर वंचितों शोषितों की मदद में सदैव तत्पर रहना चाहिए।
उक्त आव्हान जाटव विकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामशरण जाटव ने स्थानीय अम्बेडकर तिराहे पर डा0 अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित जनसमुदाय को सम्बेाधित करते हुए किया। श्री जाटव ने कहा कि यदि देशवासी डा0 अम्बेडकर के दिखाये मार्ग पर चलें तो देश निसंदेह प्रगति तथ पर अग्रसर होगा।
बीती 14 अप्रैल को उरई का व्यस्ततम अम्बेडकर तिराहा डा0 अम्बेडकर अमर रहें, डा0 अम्बेडकर जिन्दाबाद के नारों से गूंज उठा। जाटव विकास महासभा द्वारा अम्बेडकर तिराहे पर स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चैधरी, पूर्व विधायक सन्तराम कुशवाहा, हीरा लाल चैधरी, सलेन्द्रा, कमल दोहरे, संजय गौतम, जीतेन्द्र दोहरे आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश जाटव द्वारा दी गई।

Related posts

प्राइवेट बस ने बच्ची को कुचला, मौत

News Admin

संयुक्त विपक्ष के खिलाफ वाराणसी में हार सकते हैं मोदी: राहुल गांधी

News Admin

मन्दिर में गाय के अवषेश डालने पर भाजयुमो की घोर निंदा

News Admin

Leave a Comment