Uncategorized

शासन-प्रशासन व मीडिया के मध्य सेतु की भूमिका निभाते रहे हैं योगेश मिश्रा जी

-58वें जन्मदिवस पर बधाई दी पत्रकारों ने

देहरादून/नैनीताल। शासन-प्रशासन व मीडिया के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना ही सूचना विभाग का प्राथमिक कर्तव्य है। इसी भावना से ओत-प्रोत होकर उपनिदेशक योगेश मिश्रा दोनों मध्य सेतु की भांति निभाते आ रहे हैं।
यह विचार अनेक पत्रकारों ने योगेश मिश्रा के 58वें जन्मदिवस के अवसर पर व्यक्त किये। श्री मिश्र के जीवन परिचय की प्रमुख जानकारियों में ज्ञात हुआ है कि 1990 में सूचना विभाग के बरेली कार्यालय में बतौर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ज्वाइन करने से पूर्व वह आकाशवाणी के नजीबाबाद केन्द्र में बतौर रेडियो रिकार्डर तथा ग्राम विकास विभाग में बतौर फोटो आर्टिस्ट भी अपनी सेवायें दी हैं। सूचना विभाग में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद वर्तमान में उपनिदेशक, सूचना के पद पर कुमांऊ मण्डल के नोडल अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वरिष्ठ पत्रकार नरेश मिनोचा, विकास गर्ग, वी.डी. शर्मा, विजय जायसवाल, बिजेन्द्र यादव आदि ने श्री मिश्रा को जन्मदिन की बधाई दी है। सूर्य जागरण श्री मिश्रा की दीर्घायु की कामना करता है।

Related posts

देहरादून. किसानों का दर्द लेकर टैक्टर में विधानसभा पहुंचे विधायक उमेश कुमार

News Admin

सर्वाधिक दोहरे शतक जड़ने वाले कप्तान बने कोहली, लारा को पीछे छोड़ा

News Admin

धनोल्टी में अमेन्द्र बिष्ट ने खींची राजनीतिक सुचिता की लकीर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment