-देहरादून आगमन पर जिलाध्यक्ष सचिन दीक्षित के नेतृत्व में भव्य स्वागत
देहरादून। ब्राह्मण समाज के सर्वांगीण विकास के लिये आपसी मतभेद भुला कर पूरे समाज को एकजुट होना होगा।
उक्त उदगार अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष हितेश शर्मा ने स्वागत समारोह पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। प्रदेश अध्यक्ष हितेश शर्मा के देहरादून आगमन पर जिलाध्यक्ष सचिन दीक्षित द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, जिस क्रम में भगवा पटका पहना कर उनका अभिनंदन भी किया गया।
देहरादून जनपद के सम्बन्ध में संगठनात्मक समीक्षा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने 15 दिन के भीतर जिला कार्यकारिणी का गठन करने का निर्देश दिया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से अवधेश उनियाल, विजय सकलानी, बद्रीश, रवि गैरोला, प्रकाश थापा, रोहित थापा, प्रदीप कुमार सहित भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के युवागण उपस्थित थे।
previous post