हरिद्वार: नजीबाबाद हाईवे पर देर रात सड़क हादसे में एक दंपती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
दुर्घटना बीती रात करीब 1:30 बजे की। श्यामपुर पुलिस के मुताबिक पीलीपड़ाव गांव निवासी जुल्फीराम अपनी पत्नी चिड़वा देवी और बेटी आशा के साथ गांव लौट रहा था। रसियाबड़ चौराहे से अपने गांव की तरफ मुड़ने के दौरान नजीबाबाद की ओर से आ रही इनोवा कार ने बाइक सवार दंपतती को टक्कर मार दी।
कार की रफ्तार बहुत तेज होने के चलते बाइक के परखच्चे उड़ गए और पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 12 साल की बेटी को हल्की चोट आई है। श्यामपुर पुलिस ने तीनों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने से पहले 42 वर्षीय जुल्फी राम की मौत हो गई, जबकि चिड़वा देवी (40 वर्ष) को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। श्यामपुर थाना प्रभारी सुखपाल मान ने बताया कि दंपती को टक्कर मारने वाली इनोवा कार को पकड़ लिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।