उत्तराखण्ड

बदमाशों ने फिर लूटी महिला की चेन

देहरादूनः ऐसा लग रहा है कि अब देहरादून में बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं रहा है। यही कारण है कि देहरादून के पॉश इलाका कहे जाने वाले जीएमएस रोड पर एक महिला से हथियारों के बल पर चेन लूट ली। देहरादून शहर में 24 घंटे के भीतर दूसरी चेन लूट की वारदात को बदमाशों ने बेखौफ अंजाम दे दिया। बदमाशों के दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक सवार बदमाशों ने बीच कालोनी में असलहा दिखाकर दंपती को पहले रोका और फिर महिला के गले से चेन लूटकर फरार हो गए। एसपी सिटी ने बताया कि शहर में नाकेबंदी कर चेन लुटेरों की तलाश की जा रही है।शनिवार देर जीएमएस रोड स्थित पुष्पांजलि एनक्लेव की है। पुलिस के अनुसार हिमांशु बाधवा की रामा मार्किट में दुकान है। वह देर रात पत्नी साधना बाधवा के कहीं से आ रहे थे।  कॉलोनी के गेट पर पहुंचे ही थे कि एक बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आकर रुके। वह कुछ समझ पाते कि एक ने उन पर असलहा तान दिया। साधना बाधवा चौंक कर किनारे हटीं तो बदमाशों में से एक ने उनके गले से चेन खींच ली और असलहा लहराते हुए जीएमएस रोड पर फरार हो गए। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि वो खुद मौके पर पहुंचकर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

Related posts

उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में अवैध खनन की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करेंः डीएम

Anup Dhoundiyal

सुसुआ नदी किनारे शव मिलने से सनसनी

Anup Dhoundiyal

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हजारों योग साधकों के साथ योगाभ्यास किया।

News Admin

Leave a Comment