UK Review- रुद्रप्रयाग-राज्य में मौसम का कहर जारी है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर पुराना देवल पर मशीन ले जा रहा एक टॉला पलट गया। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग करीब छह घंटे तक बंद रहा। इस दौरान बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। बाद में किसी तरह क्रेन के सहारे ट्रॉले को किनारे कर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। इस बीच तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह 5 बजे केदारनाथ हाईवे पर कुंड की ओर एक पौकलैंड मशीन लेकर जा रहा ट्रॉला अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। इस घटना में भले ही चालक परिचालक को मामूली चोटें आई किंतु हाईवे बंद हो गया। हाईवे पर छोटे वाहन तो निकलते रहे किंतु बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। हाईवे के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो बड़ी क्रैनें मंगाई। काफी प्रयासों के बाद टॉले को सड़क किनारे पर हटाया गया। करीब छह घंटे जाम के बाद हाईवे से वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मंमगाई ने बताया कि भीरी में ट्रॉला पलटने से कुछ परेशानियां हुई। करीब 11 बजे ट्रॉले को वहां से ह
previous post