उत्तराखण्ड

भारत के मुक्केबाज इंडोनेशिया में दिखाएंगे अपने पंजे का कमाल

हल्द्वानी.एलिट मैंन एंड वुमन प्रेसिडेंट कप इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2019 श् लेबंबाजो ईस्ट नुसा टेंगराए इंडोनेशिया 20 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित हो रही है। जिसमे एलिट मैन में 6 बॉक्सर तथा वूमन में मेरी कॉम सहित 4 बॉक्सर प्रतिभाग करने जा रहे है और इस टीम में मैनेजर के रूप में उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया टीम के मैनेजर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।शुक्रवार टीम इंडोनेशिया के लिए रवाना हो चुकी है। वही इस मौके पर अपर निदेशक खेल डॉ धर्मेंद्र भट्टए उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण इंटरनॅशनल कोच जोगिंदर सौंनए इंटरनेशनल रेफरी संजीव पौरीए जोगेन्दर बोराए डॉ भुवन तिवारीए प्रकाश शर्मा आदि लोगो ने इंडिया के लिए चयनित बॉक्सिंग टीम के साथ टीम के मैनेजर गोपाल सिंह खोलिया को शुभकामनाएं व बधाइयाँ दी।

Related posts

स्पीकर अग्रवाल ने एम्स पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष की कुशल क्षेम पूछी

Anup Dhoundiyal

पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष

Anup Dhoundiyal

सीएम ने पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment