उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में इंटर के बाद चार साल का बीएड कोर्स की मंजूरी नहीं 

नैनीताल(UK Review)प्रदेश में चार साल का बीएड कोर्स इस साल शुरू नहीं होगा उत्तराखंड ने केंद्र की राह से खुद को फिलहाल अलग कर लिया है। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट को अवगत कराया है 2021-22 में इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स नहीं पढ़ाया जाएगा, लिहाजा किसी कॉलेज को एनओसी का सवाल नहीं है। सरकार के रुख के बाद चार वर्षीय बीएड में एडमिशन की उम्मीद पाले युवाओं को बड़ा धक्का लगा है। सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल शपथ पत्र में यह जानकारी दी है। इधर एकलपीठ ने सरकार से मामले में तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ ने मंगलवार को मामले की सुनवाई की।ऊधमसिंह नगर के जसपुर के श्री सांई शिक्षण संस्थान ने हाईकोर्ट में इस मामले में याचिका दायर की है। इसमें कहा कि देश के स्तर पर इंटर के बाद चार साल के बीएड कोर्स की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन उत्तराखंड के निजी शिक्षण शिक्षण संस्थानों को सरकार इस आशय की अनुमति नहीं दे रही है। इससे बड़ी तादाद में बीएड करने वाले विद्यार्थी इस सुविधा से वंचित हो रहे हैं।

 

 

Related posts

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय 30 व 31 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर

Anup Dhoundiyal

सूचना अधिकार की जानकारी वाला कैलेंडर 2022 प्रकाशित

Anup Dhoundiyal

प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़, हर आरोपी सलाखों के पीछेः चमोली

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment