उत्तराखण्ड

यात्रियों की जान जोखिम में, देहरादून में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग

(UK Review)देहरादून। बीते दिनों टिहरी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद भी प्रशासन कुम्भकरणीय नींद से नहीं जागा है। देहरादून में क्षमता से अधिक सवारियां बैठा वाहन दिखाई देते हैं । 7 सवारी क्षमता वाले विक्रम वाहन में 12 सवारियों को ढोया जा रहा है।  जो हादसों को दावत दे रहे हैं।  वहीं इस सब के बीच पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी आंख मूंदे हुए हैं।  देहरादून में विक्रम चालकों द्वारा क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर ढोया जा रहा है। जो आए दिन हादसों को दावत देते हैं । देहरादून में चलने वाले विक्रम में 10 से 12 सवारियों को बैठाकर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है । जबकि नियमानुसार एक विक्रम में 7 से अधिक सवारियों को नहीं बैठाया जा सकता है वहीं कार्रवाई की बात करें तो देहरादून के जिन चोराहो  से सवारियों को  बिठाया जाता है उस से चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस के जवान खड़े होकर ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हैं। लेकिन इन ओवरलोडिंग वाहनों पर उनकी नजर नहीं पड़ती है।  या यूं कहें वे इसे देखकर भी अनदेखा कर देते हैं। वहीं इस मामले में सिर्फ पुलिस ही दोषी नहीं बल्कि परिवहन विभाग भी बराबर का जिम्मेदार है। सवारियों को ढोने वाले वाहन सहित सभी वाहन परिवहन विभाग के अंतर्गत आते हैं। लेकिन परिवहन विभाग द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। जब ओवरलोडिंग के बारे में विक्रम चालकों से पूछा गया तो उन्होंने अजीबोगरीब दलील दी। उन्होंने कहा कि ऐसा मजबूरी में करना पड़ता है।

Related posts

औली में भारत-कजाकिस्तान का संयुक्त सैन्य अभ्यास काजिंद 2024 शुरू

Anup Dhoundiyal

सीएम ने रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटी व अर्थ एवं संख्या के एकीकृत भवन का लोकार्पण किया

Anup Dhoundiyal

सरस्वती विहार में रामलीला का शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment