उत्तराखण्ड

खाई में गिरा यात्रियों का वाहन,एक की मौत; आठ घायल

ऋषिकेश(UK Review)लक्ष्मण झूला नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपलकोटी के पास एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर तीन बजे एक वाहन यूके08टीए 1360 चालक व नौ सवारियों को लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा था। तभी अचानक यमकेश्वर रोड पर पीपलकोटी बैंड के समीप वाहन मोड़ते वक्त चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन 100 मीटर खाई में जा गिरा।चीख-पुकार और वाहन गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मगर, तब तक वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। वाहन में सवार नौ लोगों को ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से वाहन से बाहर निकाला। दसे में कमलेश (40 वर्ष) पुत्र गुरुदयाल निवासी रमवापुर थाना रेउसा जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, राम नरेश यादव (55 वर्ष) पुत्र लल्लन, गंगा प्रसाद (45 वर्ष) पुत्र ठोहरी, राजेंद्र (40 वर्ष) पुत्र किड्यावन, होली (55 वर्ष) पुत्र लालजी, बिशंबर (50 वर्ष) पुत्र गुरु कृपा, लव कुश (25 वर्ष) पुत्र दयाराम, कैलाश (35 वर्ष) पुत्र सियाराम, परशुराम (55 वर्ष) पुत्र जगतू सभी निवासी ग्राम रमवापुर थाना रेउसा, जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश घायल हो गए। इनमें से रामनरेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी लक्ष्मणझूला दर्शन सिंह बिष्ट ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।


Related posts

सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय में आग लगने से मचा हड़कंप, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पाया

Anup Dhoundiyal

पहाड़ांे में हो रही बारिश फसलों व फलों के लिए होगी लाभकारीः डा. सोनी

Anup Dhoundiyal

भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में नगर निगम देहरादून का इंजन पूरी तरह से फेलः नवीन जोशी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment