उत्तराखण्ड

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद,सब्जी विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या

 हरिद्वार(UK Review)ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के ठीक सामने एक दिव्यांग सब्जी विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने के एक आरोपी को दबोचा है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रुपये नहीं देने पर सब्जी विक्रेता की हत्या की गई है।कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दिव्यांग नंद किशोर का यहां कोई परिचित नहीं रहता है, इसलिए अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। उसके परिजनों को घटना की सूचना दे गई है।
मूल रूप से यूपी के गांव बिसलपुर जिला पीलीभीत का रहने वाला दिव्यांग नंद किशोर उर्फ नंदू (35) पुत्र नंदलाल पिछले आठ साल से यहां रहकर सब्जी बेच रहा था। ऋषिकुल क्षेत्र में वह एक भवन के बाहर सब्जी की दुकान चला रहा था और रात को भी वहीं रहता था।रविवार की सुबह करीब छह बजे राहगीरों ने सब्जी विक्रेता का खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि चाकू से सब्जी विक्रेता के सिर, हाथ और चेहरे पर कई वार किए गए थे।घटनास्थल पर ही पुलिस को हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि नशेड़ी प्रवृति के लोगों का सब्जी विक्रेता के पास आना जाना था। शनिवार को उसका कुछ युवकों से विवाद भी हुआ था।वह उससे पैसे की मांग कर रहे थे। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है जबकि उसका दूसरा साथी फरार है। हालांकि अभी पुलिस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने से बच रही है।

Related posts

किसान आंदोलन के समर्थन में यूकेडी कार्यकर्ता 24 घंटे के उपवास पर रहे

Anup Dhoundiyal

कोटद्वार में हुई डकैती का पर्दाफाश, अंतर्राज्यीय गिरोह के पाँच डकैत गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

320 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ तीन गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment