उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड

शराब माफिया घोंचू को आखिर क्यों बचा रहे है विधायक साहब?

भाजपा विधायक के घर से महज 50 मीटर की दूरी पर चलता है शराब माफिया घोंचू का सारा कारोबार ऐसे विधायक जिनको तेजतर्रार माना जाता है लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनके घर के महेश 50 मीटर की दूरी पर मौत की शराब बेची जा रही थी और इन को इसकी भनक ही नहीं लगी विधायक से लोगों ने कई बार शराब माफिया घोंचू की शिकायत भी की थी लोगों ने पुलिस भी बुलाई भाजपा नेता होने के नाते माफिया के विधायक के आवास पर आना जाना भी लगा रहता है और फिर यह कैसे संभव हो सकता है कि विधायक को कुछ पता ही ना हो सत्ताधारी दल के विधायक को पूरी जानकारी होने के बावजूद उन्होंने पुलिस से कार्यवाही करने के लिए क्यों नहीं कहा यह एक सबसे बड़ा सवाल यहां पर उठता है सूत्रों की माने तो विधायक पर्दे के पीछे से घोंचू को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं लगातार पुलिस के संपर्क में भी है हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि विधायक ने भी एक दो बार पुलिस से शिकायत की थी इस बात पर भी लोगों ने सवाल उठाया है सवाल यह है कि विधायक ने पुलिस से शिकायत की कार्यवाही क्यों नहीं पुलिस और सरकार भाजपा नेता पर कार्रवाई करती है नहीं या फिर यहां भी कुछ गोलमाल होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

Related posts

सीएम ने रजिस्ट्रार चिट्स फर्म्स एवं सोसायटी व अर्थ एवं संख्या के एकीकृत भवन का लोकार्पण किया

Anup Dhoundiyal

पहाड़ में पानी की कमी पर हाई कोर्ट गंभीर, राज्य सरकार से मांगा जवाब

News Admin

संगम के मामले में जांच के आदेश

News Admin

Leave a Comment