उत्तराखण्ड

लक्ष्मण झूला रेजिडेंसी होटल की ऊपरी मंजिल में लगी आग

ऋषिकेश, (UK Review)। लक्ष्मण झूला थाने के समीप स्थित एक होटल के ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक है कि ऊपर की मंजिल पूरी तरह से चपेट में आ गई। आग इतनी भयानक है कि ऊपर की मंजिल पूरी तरह से चपेट में आ गई। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में स्थित लक्ष्मण झूला रेजिडेंसी होटल की तीसरी मंजिल की छत पर बने योगा हॉल में आग लगी।  शुक्रवार की दोपहर करीब 12.45 बजे सबसे ऊपरी मंजिल में लगे एयर कंडीशनर यूनिट के कंप्रेसर में अचानक आग लगी। आग से कंप्रेसर फट गया और तेज धमाके की आवाज आवाज सुनाई दी। छत पर होटल संचालकों की ओर से योगा हाल बनाया गया है, जो पूरा लकड़ी का बना है। योगा हाल में आग तेजी के साथ फैल गई।लक्ष्मण झूला थाने में खड़े अग्निशमन वाहन के अतिरिक्त होटल के टैंकर और आसपास क्षेत्र से बाल्टी के जरिये पानी तीसरी मंजिल की छत तक पहुंचाया गया। दोपहर होने के कारण योगा हाल में कोई नहीं था। होटल के बगल में भी समीप कोई भवन नहीं है। जिस कारण आग आसपास नहीं फैल पाई। आग पर काबू पा लिया गया। सामान के अतिरिक्त और कोई क्षति नहीं हुई है।

Related posts

कर्मचारी संघ ने हाईकोर्ट से स्टे खारिज करने की अपील की

Anup Dhoundiyal

पर्यावरण प्रेमियों ने किया सहस़्त्रधारा रोड पर पेड़ काटे जाने का विरोध

Anup Dhoundiyal

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में भटवाड़ी में आयोजित रोड शो में उमड़ी भीड़

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment