Breaking उत्तराखण्ड

अगले 48 घंटों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड में दो दिन मौसम साफ रहने के बाद 16 जनवरी से फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पहाड़ों में भारी बारिश और बर्फबारी के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।
बुधवार को भी प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। 16 जनवरी से मौसम फिर करवट बदल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 और 17 जनवरी को प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 16 जनवरी को भारी भारिश होगी, वहीं 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी भी होने की संभावना है।
देहरादून, ऊधम सिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार के मैदानी क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। 17 जनवरी को बारिश कुछ हल्की होगी, लेकिन बर्फबारी निचले इलाकों तक भी होने की संभावना है। कहा कि इस दौरान 2000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे धनोल्टी, सुरकंडा, चकराता, नैनीताल, मुक्तेश्वर में भी बर्फबारी हो सकती है। 18 जनवरी की दोपहर तक मौसम साफ होने लगेगा। इसके बाद कुछ दिन तक मौसम साफ रहने से धूप खिली रहेगी।

Related posts

डेंगू के प्रकोप से बचाने को मोर्चा ने डीएम से लगाई गुहार    

Anup Dhoundiyal

राज्य में छात्रों के लिए निःशुल्क मोबाइल टैबलेट योजना शुरू, सीएम ने किया शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

 हर दूसरे दिन अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे स्वास्थ्य मंत्री

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment