Breaking उत्तराखण्ड

सार्वजनिक शौचालय में गंदगी का अंबार, पालिका बनी हुई बेपरवाह

मसूरी, UKR। पहाड़ों की रानी मसूरी में नगर पालिका पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहा है। निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालयों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि स्थानीय लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। वहीं, सफाई न होने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था न होना बताया जा रहा है।
मसूरी के सुवाखोली क्षेत्र में नगर पालिका का एकमात्र सुलभ शौचालय है, जो इन दिनों विभाग की लापरवाही के चलते बदहाली के आंसू रो रहा है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को खासी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि सफाई न होने से शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साथ ही दुर्गंध से लोगों का जीना दूभर हो गया है। ऐसे में स्थानीय लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। वहीं, सफाई न होने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था न होना बताया जा रहा है। स्थानीय निवासी जयपाल सिंह ने बताया कि यहां आने वाले पर्यटक शौच के लिए या तो खुले में जाते हैं या आस-पास के घरों के लोगों से मदद मांगते हैं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण इसकी साफ-सफाई नहीं हो पा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन से सुलभ शौचालय में पानी की व्यवस्था जल्द करने की मांग की है. जिससे लोगों को परेशानियों से दो-चार न होना पड़े।

Related posts

पीएम मोदी ने उत्तराखण्ड में 521 करोड़ की आठ परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई अहं निर्णय

Anup Dhoundiyal

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने केरल के राज्यपाल से की भेंट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment