Breaking उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में कोरोना के 103 नए मामले, 2500 के पार हुए कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन-ब-दिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में मंगलवार को 103 नए मरीज मिले हैं प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2505 हो गई। वहीं, 1541 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में आज कोरोना के 103 नए मामले सामने अए हैं । गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों में 58 जबकि, कुमाऊं मंडल के 48 मरीज मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार दोपहर को जारी हेल्थ बुलेटिन में 103 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो गई है। इसी के साथ ही अब प्रदेशभर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2505 पहुंच गई है। इतनी बड़ी संख्या मेंं मरीजों के मिलने के बाद विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। विभाग अब संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्धों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन करने में जुट गया है। लेटिन के अनुसार, मंगलवार दोपहर तक पाए गए 103 संक्रमितों में से सबसे ज्यादा 26 मरीज उधमसिंहनगर जिले में मिले हैं। साथ ही, देहरादून में 14, अल्मोड़ा में 11, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 6, टिहरी में 12, बागेश्वर में 4, पौड़ी में 20 मरीज हैं।राहत की बात है कि 20 मरीजों ने कोरोना वाायरस को पूरी तरह से हरा दिया है। अब स्वस्थ्य हो चुके मरीजों हो अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया है।

Related posts

देहरादून सस्ती ज़मीन दिलाने का झांसा देकर अपहरण का मामला पुलिस ने किया मामले का खुलासा अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाए गए 2 पीड़ित मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दो फ़रार आरोपियों ने 25 लाख की मांगी थी फिरौती फिरौती ना देने पर जान से मारने की दी गई धमकी

Anup Dhoundiyal

बागवानी विभाग के माध्यम से इको टास्क फोर्स को उपलब्ध कराए गये वाहनों का सीएम ने किया फ्लैग ऑफ

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में कांग्रेस का विकल्प बनेगी आपः रविंद्र आनंद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment