Breaking उत्तराखण्ड

विधानसभा परिसर की बाहरी दीवार पर नंदा देवी राजजात यात्रा को भित्ति चित्र के रूप में प्रदर्शित किया गया

देहरादून। उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड विधानसभा परिसर की बाहरी दीवार पर नंदा देवी राजजात यात्रा को भित्ति चित्र (म्यूरल) के रूप में प्रदर्शित  किया गया है। जिसका की उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा 29 जून (रविवार) को विधिवत अनावरण किया जाना है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर देहरादून स्थित विधानसभा भवन को सुंदर एवं लोक संस्कृति से ओतप्रोत बनाने की दृष्टि से परिसर की बाहरी दीवार पर नंदा देवी राजजात यात्रा का भित्ति चित्र के रूप में निर्माण किया गया है। ये भित्ति चित्र इतने आकर्षक व सजीव बने हैं कि बरबस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे। यह पहली बार है,जब संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किसी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधानसभा परिसर में ऐसा कदम उठाया गया है।विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि बाहर से आने वाले आगंतुकों एवं सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को यह भित्ति चित्र आकर्षण का केंद्र होगी साथ ही हमारी लोक संस्कृति की जानकारी भी इसके माध्यम से आमजन एवं हमारी भावी पीढ़ी प्राप्त होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने भित्ति चित्र के साथ ही एक सेल्फी प्वाइंट बनाने की भी बात कही है। जिस पर कि लोग अपनी फोटो खींचकर कर अपनी संस्कृति के साथ जुड़ सकते हैं।बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा इस भित्ति चित्र का अनावरण 29 जून को प्रातः 10 बजे किया जाना है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने की वकालत

News Admin

जोशीमठ आपदा के बाद सरकार सभी जनपदों में सात सदस्यीय समिति बनाने पर कर रही विचार

Anup Dhoundiyal

मुख्यमन्त्री को फोन पर हरकी पैड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment