Breaking उत्तराखण्ड

लापता अपर सचिव मामले को लेकर उपपा ने मंत्री रेखा आर्या पर साधा निशाना

देहरादून/अल्मोड़ा। राज्यमंत्री रेखा आर्य और उनके विभागीय अधिकारी के साथ विवाद मामले में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा सरकार के एक मंत्री को अपने ही विभाग के नौकरशाह के खिलाफ झूठा मुकदमा करना पड़ रहा है। ऐसे मंत्री का पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं है। उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए।
अल्मोड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नौकरशाह से विवाद के बाद अब रेखा आर्य को नैनीसार में किये पूर्व सीएम हरीश रावत के अत्याचार की याद आ रही है। जिस वक्त नैनीसार में पूर्ववर्ती सरकार ने दमन किया वह तब विधायक रहते हुए भी चुप रहीं। उन्होंने कहा राज्मयमंत्री के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के नैनीसार, डांडाकांडा, बाबुरखोला व मझखाली का पूरा क्षेत्र प्रभावशाली भू-माफिया की अराजकता से त्रस्त है। मगर, फिर वे कई सालों से इस मामले में मौन हैं। उन्होंने कहा मंत्रियों को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि चुनाव जीतने के बाद माफिया को संरक्षण देने जैसे मामले से जनता से छुप जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों को लूटने वाले भू-माफिया को भाजपा संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस बस केवल राजनीति कर रहे हैं, उन्हें जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं है।

Related posts

पालिका प्रशासन पर लगाया शोषण का आरोप

Anup Dhoundiyal

पंजीकरण मामले में एसएलपी करेंगे दाखिल: त्रिवेंद्र रावत

News Admin

शुभ मंगल चारधाम सेवा समिति का संगीतमय सुन्दरकाण्ड 22 अप्रैल को

News Admin

Leave a Comment