Breaking उत्तराखण्ड

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने किया सड़क का निरीक्षण

देहरादून/रायवाला। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज रायवाला हनुमान मंदिर से प्राथमिक विद्यालय तक हॉट मिक्स प्लांट से घ् 5 करोड की लागत से बनने वाले 5 किलोमीटर मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया व अधिकारियों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है इसलिए इस मोटर मार्ग का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इस मोटर मार्ग पर आवागमन की अधिकता होने के कारण रात और दिन लगातार  कार्य संचालित किया जाए। यह मोटर मार्ग  हॉट मिक्स प्लांट से तैयार किया जाएगा। जब की आबादी वाले क्षेत्र में दोनों तरफ नालियों का निर्माण किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा है कि तय समय सीमा के अंतर्गत कार्य को पूरा करना एवं कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा है कि इस कार्य में देरी हो रही है इसे शीघ्रता पूर्वक पूरा किया जाए। ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने के कारण कार्य में मोटर मार्ग निर्माण के कार्य में देरी हुई है ।अब यह कार्य 1 हफ्ते के अंदर प्रारंभ किया जाएगा। इस संबंध में श्री अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता  विपुल सैनी को दूरभाष पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता लक्ष्मीकांत गुप्ता, पेयजल के कमलेश्वर पंत अपर सहायक प्रभारी अभियंता, भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, सतपाल सैनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति जुगलाल,  बिना बंगवाल, विपिन कुकरेती आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

देहरादून में अत्याधुनिक हिमालयन कल्चरल सेंटर उद्धघाटन को तैयार

Anup Dhoundiyal

एमपीजी कॉलेज के अध्यक्ष पद पर एनएसयूआइ के प्रिंस का कब्ज़ा

News Admin

उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक ने हल्द्वानी में पहली शाखा खोली

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment