Breaking उत्तराखण्ड

पुलिस ने दो चरस तस्करों को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी। प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने 3.55 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बड़कोट में वाहन चेकिंग के दौरान दोबाटा के समीप गुरुदेव सिंह को 1.5 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में मोरी पुलिस ने लूणागाड़ के समीप रमेश सिंह चैहान को 2.50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी पंकज भट्ट ने बड़कोट पुलिस को 1000 रुपए नगद पुरस्कार और 2500 रुपए मोरी पुलिस को नगद पुरस्कार की घोषणा की है। एसपी पंकज भट्ट का कहना है कि उनकी प्रथम प्राथमिकता पहाड़ से नशे के कारोबार को समाप्त करना है। जिसके लिए आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।

Related posts

निर्जला एकादशी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

News Admin

केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों एवं व्यापारी वर्ग की समस्याओं का समाधान करने की मांग

Anup Dhoundiyal

हनोल महासू मंदिर में जागड़ा आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने ली बैठक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment