देहरादून। थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिमला बाइपास रोड के बड़ोवाला में तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार राजेंद्र सिंह रावत निवासी कांति मार्ट दोपहर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिमला बाइपास रोड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बड़ोवाला से सामने से तेजी से आ रही स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए और स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया की घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
previous post