Breaking उत्तराखण्ड

आप नेता और मंत्रियों का उत्तराखंड दौरा अगले हफ्ते से होगा शुरूः अमित जोशी

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने आज एक बयान जारी करते हुए बताया,अगले हफ्ते से आप के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्रियों का उत्तराखंड दौरा शुरू हो जाएगा। आप नेता भगवंत मान कुमाऊं में किसान संकल्प यात्रा में तीन दिन किसानों के हक की आवाज को बुलंद करेंगे और उनके हक के लिए यात्रा निकालेंगे। जबकि दिल्ली सरकार में  महिला बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का दौरा भी अगले हफ्ते उत्तराखंड में होगा।
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के उत्तराखंड में आने की डेट और जगह जल्द तय होगी जिसमें उनके दौरे को लेकर मीडिया से साझा किया जाएगा। वहीं आप उपाध्यक्ष ने कहा ,दिल्ली सरकार के विकास मॉडल और कैसे दिल्ली सरकार ने महिला और बच्चों के विकास की बेहतर नीति से आज दिल्ली में बच्चों और महिलाओं की स्थिति को बेहतर किया जिसके बारे में महिला और  बाल विकास मंत्री अपनी नीतियों को उत्तराखंड की जनता से साझा करेंगे। आप मंत्री का ये दौरा तराई क्षेत्रों में संभावित है जहां वो लोगों से जनसंपर्क भी करेंगे और आप के विकास मॉडल को जनता को बताएंगे। इसके अलावा आप उपाध्यक्ष ने बताया अब चुनावी माहौल है हर कोई दल जोड़ तोड़ की राजनीति और खोखले वायदों को लेकर जनता के बीच जाने की कवायद करेंगे जबकि आम आदमी पार्टी विकास का मॉडल,विकास के मुद्दों की राजनीति को लेकर जनता के बीच जाएगी। इसके अलावा आप के उत्तराखंड नवनिर्माण के संकल्प को भी आप नेता जनता को बताएंगे।

Related posts

60 जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए

Anup Dhoundiyal

आयुर्वेदिक चिकित्सालय सहत्रधारा में 05 आॅक्सीजन बेड की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

भव्य कलश यात्रा ने श्रीराम कथा के पावन प्रारंभ का शंखनाद किया

News Admin

Leave a Comment