Breaking उत्तराखण्ड

चुनाव आयोग से उत्तराखंड में भी मतदान की तिथि बदलने की मांग की

देहरादून। चुनाव आयोग की ओर से पंजाब में मतदान की तारीख बढ़ाने के साथ ही उत्तराखंड में चुनाव तिथि में बदलाव की मांग उठ रही है। विभिन्न संगठनों की ओर से आयोग से उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थिति और पलायन को देखते हुए मतदान के लिए रविवार का दिन और मार्च के पहले सप्ताह में तिथि तय करने का आग्रह किया गया है।
चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में मतदान के लिए 14 फरवरी का दिन तय किया है। इस दिन सोमवार है। जानकारों के मुताबिक फरवरी महीने में प्रदेश के चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी समेत कई जिलों के ऊंचाई क्षेत्रों में मौसम खराब होने से बर्फबारी की संभावना रहती है। जिससे पोलिंग पार्टियों को बूथ तक पहुंचने के साथ लोगों को वोट डालने के लिए बूथ पहुंचने में दिक्कत हो सकती है।
वहीं 14 फरवरी को सोमवार है। जिससे दिल्ली समेत अन्य राज्यों में नौकरी पेशा वाले उत्तराखंड प्रवासियों को वोट डालने के लिए आना संभव नहीं होगा। यदि मतदान के लिए रविवार का दिन और मार्च के पहले सप्ताह में मतदान की तारीख तय होती है तो इससे मत प्रतिशत बढ़ सकता है। साथ ही लोगों को वोट देने के लिए मौसम और कोरोना संक्रमण जैसे चुनौतियां का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Related posts

कांग्रेस पर तीर्थयात्रियों के आंकड़ों को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया

Anup Dhoundiyal

रिवर्स पलायन में मददगार बनेंगे ग्रोथ सेंटरोंः सीएम, अभी तक 83 ग्रोथ सेंटरों को मिली मंजूरी

Anup Dhoundiyal

10 उच्च शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सलेंस का दर्जा  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment