Breaking उत्तराखण्ड

राशन कार्ड की समस्या को लेकर कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल अपर आयुक्त खाद्य से मिला

देहरादून। राशन कार्ड की समस्या को लेकर कांग्रेसियों के प्रतिनिधिमंडल ने अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोगों को वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री में वृद्धि की मांग की गई है। वहीं कई दिनों से बंद पड़े राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बनने वाले राशन कार्ड को शुरू करने की मांग की गई है।
महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत वर्तमान में 5 किलो गेहूं एवं 2.50 किलो चावल का वितरण किया जा रहा है। इस खाद्य योजना में खाद्य सामग्री की वृद्धि करते हुए 15 गेहूं और 10 किलो चावल किया जाए। कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नये राशन कार्ड बनने बंद हो गये है और पुराने बने कार्डों में नई यूनिट नहीं चढ़ पा रही हैं, जिससे गरीब परिवारों को कठिनाई का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं को वर्तमान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का ढुलान भाड़ा नहीं मिल पा रहा है। अतः सस्ता गल्ला विक्रेताओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का ढुलान भाडा दिया जाय। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, आनन्द त्यागी, रमेश कुमार मंगू, अनिल क्षेत्री, प्रियांस छाबडा, सिद्धार्थ वर्मा, सौरभ ममगाईं, विजय गुप्ता आदि शामिल थे।

Related posts

विधानसभा सत्र में 26 घण्टे से अधिक हुआ विधायी कार्य

News Admin

बैरियाट्रिक सर्जरी से जी सकते हैं अच्छी जिंदगीः डा. अभिषेक जैन

Anup Dhoundiyal

CM ने किया मेगा स्वरोजगार शिविर का शुभारम्भ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment