Breaking

मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। ऋषिकेश पुलिस ने भगवान शिव की प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 26 जून को ऋषिकेश कोतवाली में बुद्धि प्रकाश भट्ट निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश (मंदिर के पुजारी) ने लिखित तहरीर दी थी कि वीरभद्र रोड गली नंबर-3 में आस्था पथ किनारे गौरी शंकर मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर दिया है। इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की।
ऋषिकेश कोतवाली द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। टीम के द्वारा घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किए गए। वहीं, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीते दिन भरत विहार तिराहा हरिद्वार रोड के पास से एक आरोपी को मंदिर में तोड़फोड़ करने हेतु प्रयोग किए गए औजार के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वो पीलीभीत का रहने वाला है। फिलहाल काले की ढाल ऋषिकेश में रहकर शादियों में वेटर का काम करता है। कई ठेकेदारों के द्वारा मेरे काम के पैसे ना देकर मेरे साथ धोखा किया गया, जिससे कि मैं डिप्रेशन में चला गया और आक्रोश में आकर मंदिर की मूर्तियों को तोड़ दिया।

Related posts

टोल प्लाजा को निरस्त किए जाने के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया  

Anup Dhoundiyal

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया हल्द्वानी में आपदाग्रस्त क्षेत्रांे का निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

कुम्भ मेले के लिए आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण की जाएः कौशिक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment