News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

शिविर में बनाए गए 72 आयुष्मान कार्ड

देहरादून। महंत श्री श्री 108 रवींद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर देहरादून में निशुल्क आयुष्मान के कार्ड बनाए गए। शिविर में 72 नए कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम संयोजक राहुल शर्मा ने अवगत करवाया कि प्रातः 10.30 बजे से ही मंदिर में नागरिकों का आना प्रारंभ हो गया था जैसे ही विभाग के कर्मचारी अनुराग भारती डेविड सूद कार्ड बनाने के लिए मंदिर में आए उसके पश्चात से ही लगभग 4 बजे तक 72 कार्ड बनाए गए उन्होंने यह भी अवगत कराया कि काफी नागरिकों के पास पत्र जात स्पष्ट या पूर्ण न होने पर उन्हें अगले कैंप के लिए आमंत्रित किया गया।
कैंप लगवाने में पूर्व विधायक राजकुमार और पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल ने अपना भगीरथ सहयोग दिया। इस अवसर पर उन्होंने कैंप में आए नागरिकों से बातचीत भी की इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि इस प्रकार के कैंप निकट भविष्य में भी लगवाए जाते रहेंगे साथी उन्होंने सेवादल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी पूर्व विधायक राजकुमार व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल राहुल शर्मा विकी गोयल पूर्व पार्षद राजेश उनियाल गामा, सुनील कुमार बंगा, मनीष गर्ग पंकज शर्मा अनिल गोयल संत मित्तल दीपक मित्तल अनिल जिंदल संजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Related posts

दर्जनों सेवानिवृत कर्मियों ने ली बीजेपी की सदस्यता, दो पूर्व सीएम के रिश्तेदार भी हुए शामिल

Anup Dhoundiyal

दशहत का पर्याय बने गुलदार को शूटर ने किया ढेर

Anup Dhoundiyal

प्रेम प्रसंग के चलते युवती के साथ घर से भागी विवाहिता, किया चौंकाने वाला खुलासा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment